Shabana Azmi Biography in Hindi अभिनेत्री शबाना आज़मी भारत की एक मशहूर अभिनेत्री है, 70 के दशक में इन्होने हिंदी सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था, तब से आजतक तक यह फिल्मों में काम करती है, पहले यह हीरोइन के रूप में काम करती थी अब फिल्मों में दादी माँ का रोल करती है, वैसे आज की बाद करें तो अब यह फिल्मों में काम करना बंद कर दी है।
इनके पिता का नाम स्वर्गीय कैफी आज़मी (कवि) था, और माँ का नाम शौकत आज़मी (स्टेज अभिनेत्री) है, इनके पिता के नाम पर भारत में एक ट्रैन भी चलती है जो उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले से दिल्ली जाती है, ट्रैन का नाम है कैफियत एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रैन है। इनके पिता का पैतृक गावं फूलपुर आज़मगढ़ में तरवां में था।
अभिनेत्री शबाना आज़मी ने से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है, इनको सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार और 4 बार फिल्मफेयर पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। अभिनेत्री तब्बू और फराह नाज़ शबाना आज़मी की भतीजी हैं।
अभिनेत्री शबाना ने अपनी शुरुआती शिक्षा क्वीन मैरी स्कूल, मुंबई से की, उसके बाद इन्होने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से मनोविज्ञान में डिग्री ली, बाद में यह हिंदी सिनेमा (बॉलीवुड) में आयी।
अभिनेत्री शबाना ने अपने कैरियर की शुरुवात वर्ष में फिल्म अंकुर से की थी, उसके बाद इन्होने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया, यह कई वर्षों तक हिंदी सिनेमा में एक अच्छी अभिनेत्री रही, इनकी कई हिट फिल्मों ने इनको उस ज़माने की स्टार अभिनेत्री बना दिया था, वर्तमान में यह मुंबई में अपने पति जावेद अख्तर के साथ रहती है।
शबाना आज़मी एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भी काम करती है, इन्होने झुग्गी निवासियों, विस्थापित कश्मीरी पंडित प्रवासियों और महाराष्ट्र में लातूर भूकंप के पीड़ितों की बहुत सहायता की थी।
अवतार इनकी सबसे हिट फिल्मों में से एक रही।
Shabana Azmi Biography upgrade Hindi से जुडी जानकारी आपको कैसी लगी